Skip to main content

ताजा खबर

रोहित शर्मा का आईपीएल में कैसा रहा है प्रदर्शन? हिटमैन ने ठोके हैं कुल इतने शतक

Rohit Sharma
Rohit Sharma Photo IANS

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से हो रही है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।

रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में डेक्कन चार्जर्स टीम से अपनी शुरुआत की थी। डेक्कन चार्जर्स की ओर से भी रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की है। यही नहीं आईपीएल में रोहित शर्मा ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि, रोहित शर्मा उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने लीग में हैट्रिक भी ली है। उन्होंने यह कारनामा डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए किया था।

आईपीएल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन-

रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 257 मैच खेले हैं जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने 29.72 के औसत और 131 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। यही नहीं उनके नाम 43 अर्धशतक और दो शतक भी है। रोहित शर्मा ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है और 15 विकेट झटके हैं।

आईपीएल 2025 में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और आगामी सीजन में भी उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

यही नहीं टीम आगामी सीजन में काफी मजबूत दिख रही है और उन्हें छठवीं बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करते हुए देखा जा सकता है। सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस की ओर से आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन कैसा है? देखिए आंकड़े

RCB (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना तीसरा मुकाबला 2 अप्रैल को अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने वाली है। टीम...

RCB vs GT Head to Head Records: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) बुधवार 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना करेगी। दोनों टीमें इस मैदान पर...

क्या अपने फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर सफाई दे रहे थे रोहित शर्मा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

(Pic Source-X)IPL 2024 से मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं, ऐसे में रोहित शर्मा अब टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हैं। वहीं इस सीजन में MI टीम...

रोहित और विराट को मिलेगी A+ केटेगरी, इस खिलाड़ी की होगी वापसी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ी रिपोर्ट आई सामने

Virat Kohli And Rohit (Image Credit- Getty Images)अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20आई क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 2024-25 सेंट्रल...