

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से हो रही है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में डेक्कन चार्जर्स टीम से अपनी शुरुआत की थी। डेक्कन चार्जर्स की ओर से भी रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की है। यही नहीं आईपीएल में रोहित शर्मा ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि, रोहित शर्मा उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने लीग में हैट्रिक भी ली है। उन्होंने यह कारनामा डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए किया था।
आईपीएल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन-
रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 257 मैच खेले हैं जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने 29.72 के औसत और 131 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। यही नहीं उनके नाम 43 अर्धशतक और दो शतक भी है। रोहित शर्मा ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है और 15 विकेट झटके हैं।
आईपीएल 2025 में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और आगामी सीजन में भी उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।
यही नहीं टीम आगामी सीजन में काफी मजबूत दिख रही है और उन्हें छठवीं बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करते हुए देखा जा सकता है। सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस की ओर से आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है।