Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और दोनों ने ही तमाम फैंस का दिल जीता है।
हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। तमाम भारतीय फैंस के मन में अब यही सवाल उठ रहा है कि टी20 क्रिकेट में इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह कौन से खिलाड़ी ले सकते हैं। इसी को लेकर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपना पक्ष रखा है।
इंडिया टुडे के मुताबिक दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘सबसे पहली बात विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही मुश्किल है। लेकिन इस समय की भारतीय प्लेइंग XI में चार लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल। मुझे लगता है की यशस्वी जायसवाल टी20 क्रिकेट के शुरुआती XI में जरूर होंगे।’
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन हमेशा ही रहा है काफी अच्छा
बता दें, अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में 20 मुकाबलों में 37.82 के औसत और 162.78 के स्ट्राइक रेट से 643 रन बनाए हैं। शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्हें आगामी श्रीलंका दौरे की भारतीय टी20 और वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। शुभ्मन गिल का प्रदर्शन भारत और इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक जड़ा था। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी जिंबाब्वे दौरे में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स हैं और उनके पास तक पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होगा।