BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रोहित शर्मा और क्रेग ब्रैथवेट ने डोमिनिकन मंत्री ग्रेटा रॉबर्ट्स से मुलाकात की

#image_title

Rohit Sharma and Kraigg Brathwaite (Pic Source-Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर स्टार स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की पहली सीरीज होगी। इन दो टेस्ट मुकाबलों के अलावा भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी के घर में तीन मुकाबलों की वनडे और 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।

हालांकि पहले टेस्ट से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने डोमिनिकन संस्कृति, युवा, खेल और सामुदायिक विकास मंत्री ग्रेटा रॉबर्ट्स से मुलाकात की।

विंडीज क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों टीमों के कप्तान डोमिनिकन मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और करीब बरात वेट दोनों अपनी टीम के लोगो वाली टी-शर्ट पहने हुए हैं।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज कप्तान क्रेग ब्राथवेट ने डोमिनिकन संस्कृति, युवा, खेल और सामुदायिक विकास मंत्री ग्रेटर रॉबर्ट से डोमिनिका में मुलाकात की। #WIvsIND #WIHome।’

यह रहा विंडीज क्रिकेट का ट्वीट

Captain of the @BCCI Test team, Rohit Sharma & WI Captain, Kraigg Brathwaite take a moment with the Minister for Culture, Youth, Sports & Community Development, Hon. Gretta Roberts in Dominica. #WIvIND #WIHome pic.twitter.com/CfWA2RlR5M

— Windies Cricket (@windiescricket) July 11, 2023

बता दें, विराट कोहली के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से हटने के बाद जनवरी 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी। तबसे वही टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 चक्र के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी।

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और भारतीय टीम इस पूरे दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। विराट कोहली से भी अच्छी बल्लेबाजी की सबको उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज टीम भी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।

Exit mobile version