Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के कुछ शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट के जानकार कहते हैं कि रोहित के पास बाकी खिलाड़ियों से कुछ मिली सेकेंड अधिक हैं। साथ ही यह भी कहा जाता है कि रोहित से अच्छा पुल शाॅट और कोई नहीं खेल पाता है।
दूसरी ओर, अब रोहित की तारीफ करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद जाहिद (Mohammad Zahid) का बड़ा बयान सामने आया है। जाहिद का कहना है कि रोहित इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
मोहम्मद जाहिद ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से मोहम्मद जाहिद ने रोहित शर्मा को लेकर कहा- रोहित शर्मा इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, वह तेज गेंदबाजों को बहुत अच्छे से खेलते हैं। मैंने उन्हें कभी तेज गेंदबाजी के सामने मुश्किल में पड़ते नहीं देखा। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और लेंथ का जल्दी पता लगा लेते हैं।
दूसरी ओर, आपको रोहित के बारे में बताएं तो हाल में ही वह भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे। यहां पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में अच्छा किया है। बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से भारतीय टीम को वनडे सीरीज को 2-0 से गंवाना पड़ा था।
Rohit Sharma ने हाल में ही टी20 क्रिकेट को कहा है अलविदा
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राॅफी अपने नाम करने के बाद, रोहित ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्राॅफी अपने नाम की थी।