
Rohit Sharma With His Family (Pic Source-X)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने परिवार के साथ छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं। बता दें, रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।
इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए देखा जाएगा। रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पत्नी रितिका सजदे और बेटी समायरा के साथ की तस्वीर को साझा किया है।
रोहित शर्मा ने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘स्विच ऑफ और रिसेट।’
यह रहा रोहित शर्मा का पोस्ट:
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है और इसके तीनों ही मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। 3 मैच की वनडे सीरीज से पहले भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। टी20 सीरीज 27 जुलाई से पल्लेकेले में खेली जाएगी।
यह रही श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
यह रही श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

