Shubman Gill and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में है। इसके बाद भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। ऐसे में रोहित शर्मा और उनके प्लेयर्स के पास वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए एशिया कप एक सही मंच होगा।
भारत अपने सभी एशिया कप 2023 के मैच श्रीलंका में खेलेगा, जबकि सह-मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में चार मैचों की मेजबानी करने वाला है। टीम इंडिया को अपने अभियान की शुरुआत में एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल टूर्नामेंट के लिए शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे और 4 सितंबर के बाद ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे।
इसी बीच पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टॉप आर्डर की ताकत के बारे में बात की। मांजरेकर ने कहा कि, “देखिए, सौभाग्य से भारत के लिए, नंबर एक, दो और तीन, जब विराट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, तो वे तीन बहुत अच्छे बल्लेबाज होते हैं। और आप शायद 50 ओवर के वनडे मैच और सफेद गेंद वाले क्रिकेट वगैरह के बारे में बात कर सकते हैं।”
मांजरेकर, जो शुभमन गिल, रोहित और कोहली को भारत के टॉप तीन बल्लेबाज मानते हैं, उन्होंने इन तीनों बल्लेबाजों के सामने एक खास डिमांड रखी है। मांजरेकर का मानना है कि, अगर भारत पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ शुरुआती विकेट खोने से बचना चाहता है, तो गिल, रोहित और कोहली की बल्लेबाजी तिकड़ी को 50 ओवर की प्रतियोगिता में अपनी टेस्ट बल्लेबाजी वाले स्किल्स का प्रदर्शन करना चाहिए।
गिल, रोहित और विराट के पास टेस्ट बल्लेबाजी वाली स्किल है- मांजरेकर
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट स्किल की जरूरत है, और फिर रोहित शर्मा ने पिछले विश्व कप में ये पांच शतक लगाए। मुझे याद है कि वह पहले 10 ओवरों में गेंदबाजी का सम्मान करते थे। और ये तीन लोग – गिल, रोहित शर्मा और विराट – जो एक शानदार टेस्ट बल्लेबाज हैं, उन्हें यही खेल लाना होगा। अगर वे शुरुआती विकेट नहीं खोते हैं, तो वो फिर कुछ भी कर सकते हैं।”
टीम इंडिया को राहुल की कमी खलेगी, ऐसे में सुपरस्टार ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मैच के लिए टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। विकेटकीपर-बल्लेबाज किशन को रिजर्व ओपनर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द!