BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रोहित-गिल की आंधी में उड़ी नेपाल की टीम, भारत ने शान से किया सुपर-4 में प्रवेश

रोहित-गिल की आंधी में उड़ी नेपाल की टीम, भारत ने शान से किया सुपर-4 में प्रवेश

#image_title

Team India (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 में खेले गए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है।

बता दें, भारतीय टीम को अगर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई होना था तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज की। मैच की बात की जाए तो नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में सभी विकेट होकर 230 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 97 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा सोमपाल कामी ने 56 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।

कुशल भुर्तेल ने 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि दीपेंद्र सिंह ने 29 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 9.2 ओवर में 61 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देखकर तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किए।

भारत ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। पहले 7.2 ओवर का खेल खेला गया जिसके बाद बारिश ने फिर मैच में खलल डाली। काफी देर तक बारिश होती रही। हालांकि बारिश रुकने के बाद यह फैसला लिया गया कि भारतीय टीम को 23 ओवर में डकवर्ड लुईस नियम के तहत 145 रन बनाने हैं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 59 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 62 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों ने नेपाल के ऊपर दबाव बनाए रखा और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

India qualify for the round 2 of Asia Cup and will play against Pakistan on 10 September at hambontota.#IndvsNep #AsiaCup23

— Haider Sultan (@sultanhaider259) September 4, 2023

Congratulations to Team India, Well played Nepal 👏 #IndvsNep

— IamAkki (@Akkithelove) September 4, 2023

India becomes the second team after Pakistan to qualify for the Super 4 stage of the Asia Cup 2023.#IndvsNep #heatwave pic.twitter.com/YHLB89qX99

— Waqar abbas Jiskani (@Waqarabbas69225) September 4, 2023

Not a single wicket Nepal could take of team India…Well done team india 👏 #IndvsNep

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 4, 2023

WHAT. A. FRAME.

Indian Pride Rohit Sharma with the Tiranga !🇮🇳#IndvsNep pic.twitter.com/6ObsXyMNoW

— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) September 4, 2023

The Day Rohit Sharma started to hit ‘Cut shot’ then Remember he is in full flow!

Top class shot!#IndvsNep pic.twitter.com/XYiuIXkVeI

— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) September 4, 2023

Indian openers against Pakistan :

Rohit Sharma – 11(23)
Shubman Gill – 10(32)

Indian openers against Nepal :

Rohit Sharma – 74(59)
Shubman Gill – 67(62)

Indian openers are the biggest minnow bashers#IndvsNep #INDvNEP pic.twitter.com/HlJD3EPyK1

— Aarav (@sigma__male_) September 4, 2023

Just playing practice match @ImRo45 🥶💉💙

l #IndvsNep l #INDvNEPpic.twitter.com/vPMzha3JkU

— ROHIT

Exit mobile version