Rinku Singh And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट की प्रमुख टीम में Rinku Singh का चयन नहीं हुआ था। जहां ये बल्लेबाज बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर इस टूर्नामेंट में टीम के साथ मौजूद था, वहीं अब रिंकू ने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वर्ल्ड कप में चयन ना होने पर कप्तान रोहित ने उनसे क्या बात की थी।
Rinku Singh ने हिटमैन की कप्तानी पर भी बयान दिया है
वहीं एक इंटरव्यू में Rinku Singh ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी बयान दिया है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। जहां रिंकू ने अपने बयान में कहा था कि, उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी काफी अच्छी लगती है। साथ इस खिलाड़ी ने विराट को भी अपना फेवरेट कप्तान बताया है और कहा है कि टीम को लीड करने में Aggression काफी जरूरी है इसलिए विराट बतौर कप्तान पसंद हैं।
रोहित शर्मा ने भाई की तरह Rinku Singh को समझाया था
*टी-20 वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने पर रोहित भाई समझाने आए थे-रिंकू।
*रिंकू बोले कि- रोहित भाई ने कहा कि कोई बता नहीं अभी तेरी उम्र ही क्या है।
*रोहित ये भी बोले आगे वर्ल्ड कप बहुत हैं, हर 2 साल में टी20 वर्ल्ड कप आते हैं- रिंकू।
*रिंकू से रोहित ने बोला- तू मेहनत कर और परेशान मत हो, आगे के वर्ल्ड कप पर ध्यान दे।
Rinku Singh से शायद इसी दौरान रोहित ने बात की थी
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
रिंकू का नया पोस्ट हुआ काफी वायरल
दूसरी ओर युवा बल्लेबाज Rinku Singh ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पर नया पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जहां रिंकू ने इस पोस्ट पर 2 तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो यूपी के सीएम Yogi Adityanath के साथ में खड़े थे और इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने रिंकू सिंह को बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया था। जिसते बाद रिंकू ने कैप्शन में लिखा था-माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर बेहद गर्व महसूस हुआ और इस अवसर के लिए आभारी हूं।
सीएम योगी जी के साथ बल्लेबाज की तस्वीर
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)