
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। भज्जी ने कहा है कि रोहित या तो ओपनिंग करेंगे या तीसरे नंबर पर खेलेंगे, उन्होंने 37 वर्षीय रोहित को पिंक बॉल टेस्ट में निचले क्रम में बैटिंग करने के सोच को पूरी तरह से गलत बताया।
रोहित पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उस मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने दूसरी पारी में 201 रन की बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। अपने प्रभावशाली रुख के दम पर भारत ने यह मैच 295 रनों से अपने नाम किया।
डे-नाइट टेस्ट से पहले हाल ही में समाप्त हुए अभ्यास खेल में, रोहित ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए आए, उसको देखने के बाद हर फैन ये मानने लगा है कि, हिटमैन पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
रोहित जैसे खिलाड़ी के टॉप पर होने से टीम को और मजबूती मिलेगी- हरभजन सिंह
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से हरभजन सिंह ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर आएंगे। वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे और राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे या फिर वह तीसरे नंबर से बाद में बल्लेबाजी नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित के लिए बल्लेबाजी में छठा क्रम टीम के हित में नहीं होगा। बल्लेबाजी क्रम में आपके टॉप चार खिलाड़ी चार स्तंभ होने चाहिए और रोहित जैसे किसी खिलाड़ी के टॉप पर होने से टीम को और मजबूती मिलेगी।’’
हरभजन ने पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर वॉशिंगटन सुंदर के सेलेक्शन को लेकर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण फैसला माना है। भज्जी ने कहा, “न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने दिखाया था कि वह आने वाले दिनों में अश्विन की जगह लेने के लिए तैयार है।”
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

