
Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग में इजाफा देखने को मिला है।
आज यानी 12 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लेटेस्ट वनडे रैंकिंग का खुलासा किया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी वह अब आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आ चुके हैं। इससे पहले वह पांचवें पोजीशन में थे।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 218 रन बनाए थे और वह पांचवें पायदान पर आ चुके हैं। धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी और अब वह आठवें पायदान पर पहुंच चुके हैं। गेंदबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो कुलदीप यादव इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं जबकि अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वनडे ऑलराउंडर की सूची में मिचेल सैंटनर चौथे पायदान पर आ चुके हैं जबकि माइकल ब्रेसवेल सातवें स्थान पर अपनी जगह बना चुके हैं। माइकल ब्रेसवेल अपनी टीम की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर थे।
रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड मिला था। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। रचिन रविंद्र ने चार पारी में 263 रन बनाए थे और अब वह वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 14वीं रैंकिंग हासिल कर चुके हैं। अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भाग लेते हुए देखा जाएगा जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।