Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप और बहुप्रतीक्षित 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि, एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इसी बीच एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत से पहले, गांगुली ने टीम इंडिया के सेटअप को लेकर अपने विचार साझा किए और इस बात पर प्रकाश डाला कि कोहली एशिया कप और मार्की आईसीसी इवेंट दोनों के लिए कप्तान रोहित के साथ टीम इंडिया के पसंदीदा खिलाड़ी होंगे।
विराट और रोहित पर काफी कुछ निर्भर करेगा- सौरव गांगुली
RevSportz से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, “विराट कोहली बहुत अच्छा खेल रहे हैं, इसमें कोई सवाल नहीं है। वह आगामी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ भारत की ताकत और टीम के प्रमुख खिलाड़ी होंगे। रोहित की फॉर्म भी उतनी ही अहम होगी। पिछले विश्व कप (2019) में उन्होंने पांच शतक लगाए थे और वो आगामी वर्ल्ड कप में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि, “और शायद कप्तान के रूप में यह उनका पहला और आखिरी वर्ल्ड कप है। हालांकि वह अभी भी टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कर सकते हैं लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के लिए, अभी भी चार साल हैं और मुझे नहीं लगता कि वह उतने समय तक खेल पाएंगे। इस वर्ल्ड कप में हर कोई महत्वपूर्ण होगा और मुझे उम्मीद है कि वे खड़े होंगे और प्रदर्शन करेंगे।”
आपको बता दें कि, रोहित और कोहली एशिया कप (वनडे प्रारूप) में एक्टिव प्लेयर्स में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जहां रोहित 22 मैचों में 745 रन के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं कोहली ने महज 11 मैचों में 613 रन बनाए हैं। कोहली वनडे में 13,000 रन का आंकड़ा पार करने से सिर्फ 102 रन पीछे हैं। वो एशिया कप 2023 में इस उपलब्धि को हासिल करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: शतक इफ्तिखार अहमद ने जड़ा, सार क्रेडिट बाबर आजम ले गए