Team India v Westindies (Photo Source: Twitter)
वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में अब तक 4 दिन का खेल हो चुका है। टेस्ट मैच के आखिरी दिन जहां विंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 289 रन बनाने होंगे वहीं भारत को इस मैच को जीतने के लिए 8 विकेट लेने होंगे। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और कुछ बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम किए।
दरअसल वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम को 183 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद जब भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए तो काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 5.3 ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा छू लिया। यह टेस्ट इतिहास में पांचवां सबसे तेज पहले 50 रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पांचवां सबसे तेज 50 रन है।
लेकिन अब सभी के मन में यही सवाल है कि, अगर ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पांचवां सबसे तेज 50 रन है तो पहला से लेकर चौथे स्थान पर किस टीम का नाम है। इस लिस्ट में एक दो नाम ऐसे भी हैं जिसे देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे।
इन टीमों ने बनाए हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर यानी सबसे ऊपर इंग्लैंड टीम का नाम है। 1994 में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड का ही नाम है। दरअसल 2002 में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 4.6 यानी पूरे 50 ओवर में पहले 50 रन पूरे किए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका का नाम है, जिसने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 5.2 ओवर में 50 रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर भारतीय टीम का नाम है, जिसने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 5.3 ओवर में 50 रन पूरे किए थे। वहीं, अब पांचवें नंबर पर भी टीम इंडिया का ही नाम आ गया है, क्योंकि आज टीम इंडिया की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने 5.3 ओवर में 50 रन पूरे किए और एक नए रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया।