हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पहला मैच टाई रहा था। रोहित शर्मा को छोड़कर भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा ने पहले मैच में 58, दूसरे मैच में 64 और तीसरे मैच में 35 रन बनाए। शुभमन गिल ने पहले मैच में 16, दूसरे मैच में 35 और तीसरे मैच में केवल 6 रन बनाए।