Royal Challengers Bangalore (Photo Source: Twitter)
आज यानी 9 दिसंबर को महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें सभी पांच टीमों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। सभी टीमें पिछले संस्करण से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो टीम का पिछला संस्करण इतना अच्छा नहीं रहा था और वो नॉकआउट स्टेज में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। तमाम लोगों को स्मृति मंधाना से काफी उम्मीदें थी लेकिन उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में काफी खामोश रहा। बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में स्मृति मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।
आगामी संस्करण की बात की जाए तो बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड की शानदार तेज गेंदबाज केट क्रॉस को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीदा है। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से पहले सात खिलाड़ियों को रिलीज किया था और उन्होंने इस खिलाड़ियों की नीलामी में अपने स्क्वॉड को पूरा किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जॉर्जिया वेयरहम को भी खरीदा है। टीम शबनम इस्माइल को भी खरीदना चाहते थे लेकिन मुंबई इंडियंस से वो जीत नहीं पाई। यही नहीं युवा ऑलराउंडर एस मेघना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
आगामी संस्करण में आरसीबी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना के अलावा सोफी डिवाइन, रिचा घोष, रेणुका सिंह, एलिसा पेरी, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट सहित कई अच्छी खिलाड़ियों को रिटेन किया था। भले ही पिछला संस्करण आरसीबी के लिए इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन आगामी सीजन को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
यह रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल स्क्वॉड:
आशा शोभना, दिशा कासट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिन्यूक्स।