Skip to main content

ताजा खबर

रॉबिन पीटरसन का दावा, ‘2023 वर्ल्ड कप में सभी को चौंका सकती है दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम’

Robin Peterson and South Africa. (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन पीटरसन ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय टीम उच्च दबाव को झेलने में सक्षम है, इसलिए उन्हें लगता है कि वे भारत में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को उच्च दबाव और मुश्किल स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है, जो उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मदद करेगा। रॉबिन पीटरसन ने यह भी दावा किया कि भारत अब क्रिकेट का घर बन गया है, और इंग्लैंड के बाद भारत वर्ल्ड कप जैसे बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी के लिए बेहतरीन विकल्प है।

भारत इस समय क्रिकेट के शिखर पर है: रॉबिन पीटरसन

रॉबिन पीटरसन ने IOL स्पोर्ट के हवाले से कहा: “2011 वर्ल्ड कप के दौरान सोशल मीडिया की बस शुरुआत हुई थी, लेकिन अब चीजें बहुत अलग है, यह आपके मनोबल को उठा सकता है, तो गिरा भी सकता है, और मुझे लगता है कि इस बार दबाव के साथ रोमांच भी बहुत अधिक होगा। आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के चारों ओर मीडिया और ब्रॉडकास्टरों का और अधिक ध्यान होगा।

2011 वर्ल्ड कप के दौरान उतना ज्यादा दबाव महसूस हुआ था, तो सोचिए अब तो हम सोशल मीडिया की दुनिया में जीते हैं, तो दबाव कैसा होगा। हालांकि, आजकल के खिलाड़ी दबाव के अभ्यस्त हो चुके हैं, क्योंकि हमारे कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेते हैं। वे लोगों की राय, आलोचना और लाइमलाइट के आदी हो चुके हैं। मेरे हिसाब से दुनिया में केवल दो ऐसे स्थान है, जहां वनडे वर्ल्ड कप खेले जाने चाहिए, पहला इंग्लैंड जहां पिछला इवेंट आयोजत किया गया था, और भारत।

मुझे लगता है कि आप भारत और इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे। भारत इस समय क्रिकेट के शिखर पर है और आप शायद कह सकते हैं कि वे अब क्रिकेट का घर हैं। इस देश में आप हमेशा लोगों की नजर में रहते हैं, और आप जो कुछ भी करते हैं वह हैडलाइन बन जाती है। मुझे लगता है खिलाड़ियों का समर्थन करना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही टीम में स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा होना अहम है। यही वह है जो हर किसी को तेज और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रखता है।”

আরো ताजा खबर

Jitesh Sharma ने किया बड़ा खुलासा, बताया विराट के साथ खेलने के लिए करेंगे स्पेशल अभ्यास

Virat And Jitesh Sharma (Image Credit- Instagram)टीम इंडिया से खेल चुके Jitesh Sharma को अब नई IPL टीम मिल गई है, जहां उनको RCB टीम ने अपने नाम किया है।...

SRH टीम ने दो खास वीडियो किए शेयर, जिसमें शमी और ईशान ने बताई अपने मन की बात

Shami And Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन SRH यानी की SunRisers Hyderabad टीम ने कई खिलाड़ियों को अपने नाम किया था, जिसमें टीम इंडिया के...

पर्थ में जसप्रीत बुमराह की टीम ने दर्ज की एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में...

WTC Points Table: पर्थ टेस्ट के बाद WTC अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को हुआ तगड़ा नुकसान

Team India (Photo Source: Getty Images)WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2024-25 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया एक बार फिर नंबर एक पर पहुंच चुकी है।...