Renuka Singh (Pic Source-Twitter)
भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम की पहली पारी 428 रनों पर सिमट गई। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसका नतीजा रहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी एक चुनौतीपूर्ण टोटल बनाने में कामयाम रही।
इसके जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेणुका सिंह ने सोफिया डंकली को बोल्ड करते हुए पहला झटका दिया। तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आईं रेणुका सिंह की पहली दो गेंदों पर डंकली ने दो चौके लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद इन स्विंग होते हुए डंकली की गिल्लियां उड़ा ले गईं।
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली रेणुका सिंह के लिए यह पहला विकेट था। रेणुका ने पिछले कुछ समय से ह्वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने हाल में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की और संयुक्त रुप से सबसे अधिक (7 विकेट) विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।
यहां देखें वीडियो-
First wicket in Test cricket for Renuka Singh Thakur! 👏 👏
What a cracker of a dismissal that was! 👌 👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/UB89NFaqaJ #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qOec4kOHTC
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2023