Rivaba Jadeja (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी व जामनगर से विधायक रिवाबा पर उनके ससुर अनिरुद्ध सिंह जडेजा द्वारा कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में संगीन आरोप लगाए गए थे। तो वहीं, जब एक पत्रकार ने रिवाबा जडेजा से इस मसले को लेकर सवाल किया तो रिवाबा का बड़ा रिएक्शन सामने आया है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक इंटरव्यू के अनुसार रविंद्र जडेजा के पिता ने अपनी बहू रिवाबा पर आरोप लगाए थे, कि परिवार में झगड़े का कारण जडेजा की पत्नी हैं। शादी के बाद रविंद्र काफी बदल गया है और एक ही शहर में होने के बावजूद वह 2 BHK फ्लैट में अकेले रहते हैं और दिवंगत पत्नी की प्रति महीने मिलने वाली 20 हजार रुपए की पेंशन से अपना घरबार चलाते हैं।
इसके अलावा जडेजा के पिता ने आरोप लगाए थे कि जैसी ही जडेजा की शादी हुई, तो इसके बाद धीरे-धीरे रिवाबा ने जडेजा की संपत्ति पर अपना हक जमाना शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जडेजा को शादी में जो ऑडी कार मिली थी, वो भी जडेजा के खुद के पैसे से ही खरीदी गई थी।
तो वहीं जब एक कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने रिवाबा से अपने ससुर के बयान पर टिप्पणी करने के लिए कहा तो इस दौरान रिवाबा का पार चढ़ गया और उन्होंने रिपोर्ट्स से कहा- हम आज यहां क्यो हैं। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। (गुजराती ट्रांसलेट)
देखें किस तरह खोया रिवाबा ने अपना आपा
Rivaba Jadeja પરિવારમાં ચાલતા મનભેદ અંગે સવાલ સાંભળતા જ ભડક્યા અને કહ્યું… #rivabajadeja #ravindrajadeja #viralvideo #nirbhaynews pic.twitter.com/xMBofH4ezx
— Nirbhaynews (@nirbhaynews1) February 10, 2024
साथ ही आपको बता दें कि अपने पिता के इंटरव्यू के वायरल होने के बाद रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी के बचाव में उतरते हुए आए थे। जडेजा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस इंटरव्यू और खबरों को नजरअंदाज करने के लिए कहा था।
देखें रविंद्र जडेजा की ये सोशल मीडिया पोस्ट
Let’s ignore what’s said in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024