Skip to main content

ताजा खबर

‘रिवर्स स्विंग को वापस लाया जाए’, मोहम्मद शमी ने आईसीसी से की खास अपील

‘रिवर्स स्विंग को वापस लाया जाए’, मोहम्मद शमी ने आईसीसी से की खास अपील

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से एक खास अपील की है। शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी को लेकर आईसीसी से आग्रह किया है।

बता दें कि, आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने से बैन किया हुआ है, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है। लेकिन अब गेंदबाज इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह फैसला आईसीसी ने Covid-19 के दौरान लिया था।

शमी ने कहा कि कई गेंदबाजों ने आईसीसी से लार पर प्रतिबंध पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। इन गेंदबाजों का तर्क है कि इससे मुकाबले के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच सही संतुलन बना रहेगा। शमी ने कहा, हम रिवर्स स्विंग करने का प्रयास करते हैं, लेकिन आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हम लगातार लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांग रहे हैं और रिवर्स स्विंग होने से खेल दिलचस्प हो जाएगा। मैं लय वापस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं और टीम के लिए अतिरिक्त योगदान देना चाहता हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है।’

उन्होंने आगे कहा,  ‘जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है तो तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुवाई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत-प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं।’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का होगा आमना-सामना

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह बना ली है। उन्होंने पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया।

इस तरह अब 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर तीन विकेट झटके थे। अब फाइनल में भी अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

আরো ताजा खबर

DC vs SRH Head to Head Records: दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

DC vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के मैच नंबर 10 में 30 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के...

CSK की हार के बावजूद MS Dhoni ने बना लिया बड़ा रिकॉर्ड, सुरेश रैना को छोड़ा पीछे

MS Dhoni (Photo Source: IPL)चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 50 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। बता दें, पूरे 17...

“मैं कभी भी धोनी के नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने के पक्ष में नहीं हूं”- इरफान पठान का बड़ा बयान

MS Dhoni And Irfan Pathan (Photo Source: Twitter) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ़ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा, यह...

RCB से हारने के बाद मायूस नजर आए गायकवाड़, इनके ऊपर फोड़ा हार का ठीकरा

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Getty) चेन्नई सुपर किंग्स को 17 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने...