Irfan Pathan and Riyan Parag (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग (Riyan parag) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह थी उनका श्रीलंका दौरे के लिए ना सिर्फ टी20 बल्कि वनडे टीम का भी सेलेक्शन। जब पराग का चयन इस दौरे के लिए हुआ था, तो फैंस सहित पूर्व क्रिकेटरों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हुए थे।
लेकिन रियान पराग ने जिस तरह का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए पहले टी20 मैच में किया, उससे कुछ जबाव शायद मिल गए होंगे। पराग ने इस मैच में 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में 1.2 ओवर में तीन विकेट हासिल किए थे।
दूसरी ओर, अब रियान पराग को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का बड़ा बयान सामने आया है। पठान का कहना है कि पराग को उनकी गेंदबाजी क्षमता की वजह से टीम इंडिया में आने वाले समय में ज्यादा मौके मिलने वाले हैं।
इरफान पठान ने रियान पराग को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही रियान पराग को लेकर इरफान पठान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- आप रियान पराग को उनकी गेंदबाजी क्षमता के कारण कई मौके मिलते हुए देखेंगे। भारत के टाॅप ऑर्डर के बल्लेबाजों में गेंदबाजी करने की क्षमता नहीं है। यहीं पर रियान पराग को अतिरिक्त फायदा मिलेगा और यह सही भी है।
देखें इरफान पठान का यह ट्वीट
You will see Riyan Parag getting many chances due to his bowling ability. As a top-order batsman, not many in the country have the ability to roll their arm over. This is where Riyan Parag will get an extra advantage, and rightly so.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 28, 2024
तो वहीं आपको रियान पराग के बारे में जानकारी दें तो वह इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में मौजूद हैं। पहले टी20 मैच में गेंदबाजी में कमाल के प्रदर्शन के बाद, उनके दूसरे टी20 मैच में भी खेलने की उम्मीद है, जोकि 28 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में वह किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं?