BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रिपोर्ट: ICC की महिला स्टाफ सदस्य ने कार्यस्थल में उत्पीड़न का आरोप लगाया

रिपोर्ट: ICC की महिला स्टाफ सदस्य ने कार्यस्थल में उत्पीड़न का आरोप लगाया

#image_title

ICC Head Quarters. (Photo Source: ICC)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की एक महिला स्टाफ ने कथित तौर पर कार्यस्थल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि स्टाफ सदस्य ने शिकायत दर्ज करने के लिए पत्र भी लिखा हैं। महिला स्टाफ सदस्य की बात की जाए तो उन्होंने पत्र को ईमेल करने के बजाय आईसीसी के एक शीर्ष अधिकारी को सौंप दिया था।

सूत्रों के मुताबिक स्टाफ सदस्य को इस बात का डर था कि एपेक्स क्रिकेट गवर्निंग बॉडी के शीर्ष अधिकारी उनके ईमेल को ट्रैक कर सकते हैं और इससे उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एक शीर्ष अधिकारी को पत्र सौंपा। हालांकि आईसीसी के अध्यक्ष और सीईओ सहित किसी भी अधिकारी ने अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आईसीसी की कानूनी टीम के साथ ईमेल के आदान-प्रदान के बाद ही कर्मचारी की शिकायत को स्वीकार किया जाता है।

क्रिकेटनेक्स्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि, ‘पीड़ित महिला को इस बात का डर था कि ICC के उच्च स्तरीय लोग उनकी ईमेल को ट्रैक ना करें और इसीलिए उन्होंने पत्र लिखने का सोचा। पूरी परेशानी को लिखा गया है और उसे A4 साइज के पेपर में सीनियर ICC अधिकारी को सोपा गया है।’

यह भी पढ़े: 56 लाख रुपये में मिल रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट, BCCI की लापरवाही का अब फैंस चुका रहे भारी कीमत

इतने बड़े संस्थान के खिलाफ लड़ना उनके लिए हमेशा मुश्किल होने वाला है: सूत्र

बता दें, स्टाफ सदस्य काफी समय से आईसीसी की कर्मचारी है। उन्होंने पहली बार 2021 में यूएई में हुए टी-20आई वर्ल्ड कप के दौरान एक अधिकारी द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि इस रिपोर्ट के बाद उन्हें अभी तक शीर्ष क्रिकेट निकाय के उच्च अधिकारियों से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

सूत्र ने आगे कहा कि, ‘इतने बड़े संस्थान के खिलाफ लड़ना उनके लिए हमेशा ही काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। क्योंकि उन्होंने इस संस्थान के सीनियर लोगों के खिलाफ आवाज उठाई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी आईसीसी अधिकारी के ऊपर सवाल उठाया गया है। उनके भविष्य को लेकर भी काफी सवाल उठाए जा सकते हैं।’

Exit mobile version