VVS Laxman. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)
इस समय भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी मैच में जीत दर्ज की है। अभी तक मेजबान ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने विरोधी टीम को मात दी है।
हालांकि, ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कोचिंग पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण करेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टी-20 सीरीज 23 नवंबर से विशाखापट्टनम में शुरू होगी।
दरअसल वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी समाप्त हो जाएगा और इसी वजह से वीवीएस लक्ष्मण को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। तमाम लोग वीवीएस लक्ष्मण को इस नई भूमिका में जरूर देखना चाहेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारतीय टीम ने किया है काफी अच्छा प्रदर्शन
बता दें, अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने अपने एक भी मुकाबले में शिकस्त नहीं पाई है। टीम के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज काफी अच्छे फॉर्म में है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार रन बना रहे हैं और गेंदबाज भी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जब से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम में वापसी की है तब से उनके प्रदर्शन में भी काफी निखार देखने को मिला है।
भारत को अब अपना अगला मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 29 नवंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इस मैच के लिए भी मेजबान पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करें और इस ट्रॉफी को इस बार अपने नाम करें।