Skip to main content

ताजा खबर

रिपोर्ट: आधिकारिक सेरेमनी से पहले जय शाह ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा सोशल मीडिया के द्वारा की, PCB को यह बात नहीं लगी अच्छी

Jay Shah and Zaka Ashraf. (Image Source: Cricbuzz)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की। इसके कुछ ही समय बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक सेरेमनी लाहौर में कि जहां उन्होंने एशिया कप के मुकाबलों का ऐलान किया और साथ ही इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का भी अनावरण किया।

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जय शाह की इस हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए क्यों एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की है। उनके मुताबिक इससे फैंस के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर सारी उत्सुकता खत्म हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद के बीच यह बात पक्की की गई थी कि सेरेमनी के बाद ही ACC शेड्यूल को रिलीज करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह बहुत ही साफ तरीके से कह दिया था कि लाहौर में सेरेमनी के शुरू होने के 5 मिनट बाद एशियाई क्रिकेट परिषद एशिया कप के शेड्यूल को रिलीज करेगा। लेकिन दुर्भाग्यवश यह सेरेमनी से आधे घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर जय शाह के जरिए रिलीज कर दिया गया।’

एक और सूत्र ने कहा कि डरबन में ICC की बैठक के बाद जब जका अशरफ और जय शाह की मुलाकात हुई तब ऐसा भी कहा गया था कि एशिया कप 2023 के लिए BCCI सचिव पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगा। हालांकि बाद में शाह ने इस बात की खुद पुष्टि की कि कोई भी BCCI अधिकारी एशिया कप के मुकाबले के लिए दौरा नहीं करेगा।

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा

बता दें, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से मुल्तान में हो रही है और इस बेहतरीन टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को मैच होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो हाइब्रिड मॉडल पेश किया था उसी के तहत यह सब मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान 14 में से 4 मुकाबलों को होस्ट करेगा जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

আরো ताजा खबर

Yashasvi Jaiswal: 15वें टेस्ट में ही जायसवाल ने की हेड कोच गंभीर की बराबरी, लिस्ट में सहवाग टॉप पर

Yashasvi Jaiswal Record (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...

Brett Lee से मिलकर बच्चे की तरह खुश हुए Jasprit Bumrah, कॉपी करने लगे उनका ही एक्शन

Jasprit Bumrah And Brett Lee (Image Credit- Instagram)Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दमदार कमबैक करवाया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी...

इधर 22 गज पर शतक पूरा हुआ, उधर Yashasvi Jaiswal ने दर्शकों की तरफ किए कुछ इशारे

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)Yashasvi Jaiswal के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पूरी तरह फेल हो गए हैं, जहां पर्थ में इस युवा बल्लेबाज का पराक्रम देखने को मिला।वहीं शानदार...

Yashasvi Jaiswal के फैन हुए पुजारा, बता डाला युवा बल्लेबाज को दूसरा सहवाग

(Image Credit- Instagram)BGT के पहले ही मैच में Yashasvi Jaiswal ने खुद को साबित करते हुए शतक ठोक दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनका नाम तेजी से Trend...