Jay Shah and Zaka Ashraf. (Image Source: Cricbuzz)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की। इसके कुछ ही समय बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक सेरेमनी लाहौर में कि जहां उन्होंने एशिया कप के मुकाबलों का ऐलान किया और साथ ही इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का भी अनावरण किया।
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जय शाह की इस हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए क्यों एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की है। उनके मुताबिक इससे फैंस के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर सारी उत्सुकता खत्म हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद के बीच यह बात पक्की की गई थी कि सेरेमनी के बाद ही ACC शेड्यूल को रिलीज करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह बहुत ही साफ तरीके से कह दिया था कि लाहौर में सेरेमनी के शुरू होने के 5 मिनट बाद एशियाई क्रिकेट परिषद एशिया कप के शेड्यूल को रिलीज करेगा। लेकिन दुर्भाग्यवश यह सेरेमनी से आधे घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर जय शाह के जरिए रिलीज कर दिया गया।’
एक और सूत्र ने कहा कि डरबन में ICC की बैठक के बाद जब जका अशरफ और जय शाह की मुलाकात हुई तब ऐसा भी कहा गया था कि एशिया कप 2023 के लिए BCCI सचिव पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगा। हालांकि बाद में शाह ने इस बात की खुद पुष्टि की कि कोई भी BCCI अधिकारी एशिया कप के मुकाबले के लिए दौरा नहीं करेगा।
एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा
बता दें, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से मुल्तान में हो रही है और इस बेहतरीन टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को मैच होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो हाइब्रिड मॉडल पेश किया था उसी के तहत यह सब मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान 14 में से 4 मुकाबलों को होस्ट करेगा जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।