India vs Pakistan (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने पहले इस बात की पुष्टि की थी कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मुकाबला की डेट में कुछ बदलाव हो सकते हैं क्योंकि कुछ भाग लेने वाले बोर्ड ने इसके लिए मांग की है। हालिया रिपोर्ट की मानें तो भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
RevSports की नई रिपोर्ट के मुताबिक पहले भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन अब यह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को हो सकता है जबकि श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर को होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। इससे उन्हें भारतीय टीम के साथ होने वाले मुकाबले के लिए भी थोड़ा आराम मिल जाएगा।
हालांकि अभी इसके बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन जल्दी इसको लेकर चीजें बताई जा सकती हैं। वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड कप के टिकट 10 अगस्त से सेल के लिए भी शुरू हो सकते हैं। पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ और फिर 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा।
अभी तक पाकिस्तान ने भी वर्ल्ड कप में अपने भाग लेने की पुष्टि नहीं की है
बता दें, अभी तक पाकिस्तान ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने भाग लेने की पुष्टि नहीं की है। पिछले काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना इस बात के लिए कर रहा है कि उन्होंने एशिया कप 2023 के वेन्यू को बदलने की बात की थी और इसी वजह से वो भी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे।
भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा और एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। PCB का यह भी कहना था कि वो भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोई भी मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि अभी तक उनकी तरफ से किसी भी चीज की पुष्टि नहीं की गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम लोग इस जबरदस्त टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम इस जबरदस्त टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।