IPL 2024 Auction (Image Credit- Twitter)
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन इस साल दिसंबर के आखिर में हो सकता है। तो वहीं इस नीलामी के दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पर्स में बदलाव किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) फ्रेंचाइजियों के पर्स को बढ़ाते हुए इसे 100 करोड़ रूपए कर सकता है।
तो वहीं अगर सभी 10 टीमों के पर्स में इजाफा होता है तो यह उन्हें और बढ़िया खिलाड़ी टीम में रिटेन और खरीदने की आजादी देगा। इसके अलावा कई सारे अन्य खिलाड़ी मिनी ऑक्शन के दौरान बिकते हुए नजर आएंगे।
साथ ही बता दें कि आगामी आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई दिसंबर के आखिर या बीच में मिनी ऑक्शन आयोजित करने की योजना बना रहा है, ताकि क्रिसमस की छुट्टियों से इसका कोई टकराव ना हो। तो वहीं मिनी ऑक्शन होने की तारीख की घोषणा बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 के बाद करेगा, जो अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में खेला जाना है।
बीसीसीआई सोर्स ने दी जानकारी
बता दें कि स्पोर्ट्स कीड़ा की एक खबर के अनुसार बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा- बोर्ड का ध्यान फिल्हाल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर है। इसके हर पहलू पर पहले ध्यान देने के बाद, हम आईपीएल की ओर आगे बढ़ेंगे। बोर्ड वर्ल्ड कप के बाद इसकी (मिनी ऑक्शन) तारीख तय करेगा।
अधिकारी ने आगे कहा- इस बात की संभावना है कि यह दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में हो सकता है। आईपीएल जनरल काउंसिल की मीटिंग में इसकी चर्चा की जाएगी, लेकिन यह निश्चित रूप से क्रिसमस के समय नहीं होगा। हम सभी के लिए एक बेहतर और आरामदायक तारीख देने का प्रयास करेंगे।