Wriddhiman Saha (Image Credit- Instagram)
कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टेस्ट प्रारूप से अचानक ही बाहर का रास्ता दिखाया गया था, जिसमें से एक नाम रिद्धिमान साहा का भी है। साहा एक समय टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन युवाओं को मौका देने के चक्कर में बोर्ड ने साहा का इंटरनेशनल करियर ही खत्म कर दिया।
कब नजर आए थे साहा आखिरी बार टीम इंडिया के साथ?
रिद्धिमान साहा को टीम इंडिया से वनडे क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन वो एक समय भारतीय टीम के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। वहीं साहा ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के आखिरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और बस उसके बाद उनको कभी भी मौका नहीं दिया गया।
ये क्या हाल हो गया रिद्धिमान साहा का अब?
*करीब 2 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं रिद्धिमान साहा।
*लेकिन ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर रहता है काफी एक्टिव।
*हाल ही में साहा ने अपने नए हेयरकट की इंस्टा रील की है शेयर।
*जिसमें ये खिलाड़ी काफी ज्यादा बदला-बदला नजर आ रहा है।
रिद्धिमान साहा ने इंस्टाग्राम पर ये रील की है शेयर
A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)
भविष्य के सितारों को ट्रेनिंग दे रहा है अब ये खिलाड़ी
रिद्धिमान साहा अब सिर्फ IPL खेलते हुए ही नजर आते हैं, जहां वो गुजरात टीम का हिस्सा हैं और IPL में उनका बल्ला जमकर चलता है। दूसरी ओर खाली समय में साहा अपनी क्रिकेट एकेडमी में भविष्य के खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं, जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए थे। वहीं साल 2022 में ये खिलाड़ी विवादों में भी आ गया था पत्रकार के साथ और फिर बोर्ड उस पत्रकार पर बैन भी लगा दिया था। वैसे देखा जाए तो साहा का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो गया है और टीम इंडिया के पास युवा विकेटकीपर के तौर पर पंत, ईशान किशन और केएस भरत मौजूद हैं।
एक रील वीडियो ये भी शेयर की थी साहा ने
A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)