Tamim Iqbal And Nazmul Hasan (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) इन दिनों सुर्ख़ियों में छाएं हुए हैं, इसका कारण है उनका अचानक ही संन्यास लेना। दरअसल तमीम इक़बाल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप से पहले उनका संन्यास लेना बांग्लादेशी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ हुए पहले वनडे मुकाबले में तमीम इकबाल ने अपनी टीम का नेतृत्व किया था लेकिन इस मुकाबले में उनकी टीम को मिली हार के बाद उन्होंने चटगांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
वहीं अब तमीम इक़बाल के इस फैसले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने तमीम इकबाल से रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने की अपील की है। बता दें Cricbuzz से बातचीत करते हुए नजमुल हसन ने कहा कि, आज हम जिस कारण से बैठे, उसका कारण यह है कि अचानक तमीम ने मीडिया में घोषणा की कि वह रिटायरमेंट ले रहे। इसकी हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि हमारे बीच नियमित बातचीत होती थी।
मुझे अंदाजा नहीं था कि इस तरह का फैसला आ सकता है- नजमुल हसन
नजमुल हसन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल वह ODI टीम के कप्तान थे, यहां तक कि तीन दिन पहले भी हमने उनसे टीम के बारे में बात की थी और आज भी मैंने उनसे बात की है। मुझे अंदाजा नहीं था कि इस तरह का फैसला आ सकता है। मैंने उनसे उनके भविष्य के बारे में व्यक्तिगत रूप से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह अगली चैंपियंस ट्रॉफी तक खेलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, फिर इसके बाद जलाल भाई (बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन) के साथ विश्व कप कप्तानी के बारे में बात की और मैंने उन्हें बताया कि वह कप्तान हैं। विश्व कप नजदीक होने के कारण कप्तानी में बदलाव के बारे में कोई चर्चा भी नहीं हुई है और उनके जैसे खिलाड़ी की ओर से जब ऐसी बातें (अचानक संन्यास की घोषणा) आती हैं तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सुबह से ही उनसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं।
नजमुल हसन ने आगे कहा कि, बाद में नफीस इकबाल (तमीम के भाई और बांग्लादेश टीम के मैनेजर) से भी बात करने की कोशिश की लेकिन फिर भी उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनके जैसे महान क्रिकेटर को जल्दबाजी में और इमोशनल होकर फैसला नहीं लेना चाहिए क्योंकि वह टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा है, मुझे इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या वह जवाब देता है।
मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम मामला सुलझा लेंगे। हम उन्हें अच्छी विदाई देना चाहते हैं लेकिन उसके बाद भी अगर वे ऐसा नहीं चाहते तो हम इसमें क्या कर सकते हैं। लेकिन मेरे लिए, वह वनडे कप्तान अभी भी हैं।
यहां पढ़ें : क्रिकेट से सिर्फ 30 लाख कमाकर वापस रांची लौटना चाहते थे- वसीम जाफर ने किया MSD से जुड़ा बड़ा खुलासा