
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी, एकदम पुराने अंदाज में नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर धोनी की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में धोनी पांच की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के एक प्रैक्टिस सेशन में मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पर उन्होंने मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले, मथीशा पाथिराना द्वारा फेंकी गई एक बेहतरीन याॅर्कर गेंद पर शाॅट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी ने इस याॅर्कर गेंद पर एक बेहतरीन हेलीकाॅप्टर शाॅट खेला, जो सीधा छक्के के लिए गया। इस वीडियो को देख इंडियन क्रिकेट फैंस के मन में विंटेज धोनी की तस्वीर सामने आ गई।
साथ ही धोनी द्वारा शानदार शाॅट खेलने की वीडियो को खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सीएसके ने कैप्शन में लिखा- 7 ऑन लूप
देखें सीएसके द्वारा शेयर की गई ये वीडियो
on L
️P
#WhistlePodu #Yellove
pic.twitter.com/TDWRLfoqNN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 19, 2025
दूसरी ओर, बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। तो वहीं, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने मैच में, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 मार्च को चेपाॅक में खेला जाएगा।
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का फुल स्क्वाॅड
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल।