BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रिकी पाॅन्टिंग ने Jake Fraser-McGurk और David Warner की तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान

रिकी पाॅन्टिंग ने Jake Fraser-McGurk और David Warner की तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान

रिकी पाॅन्टिंग ने Jake Fraser-McGurk और David Warner की तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान

Jake Fraser-McGurk (Image Credit- Twitter X)

बिग बैश लीग के गत सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैगर्क (Jake Fraser-McGurk) ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने में सफल रहे हैं। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ कैनबरा में तीसरे वनडे मैच में मैगर्क ने 18 गेंदों में 41 रनों की बड़ी पारी खेली, और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

तो वहीं जैक की इस पारी की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में काफी तारीफ की गई। दूसरी ओर, अब जैक फ्रेजर मैगर्क को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है। पाॅन्टिंग का कहना है कि वह उन्हें युवा डेविड वाॅर्नर की याद दिलाते हैं।

रिकी पाॅन्टिंग ने जैक फ्रेजर मैगर्क को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि रिकी पाॅन्टिंग ने जैक फ्रेजर मैगर्क को लेकर cricket.com.au के हवाले से कहा- वह (जैक फ्रेजर मैगर्क) ऐसे व्यक्ति है, जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रणाली में अच्छी तरह से ट्रैक किए जा सकते हैं। जब हमने डेविड वाॅर्नर को शुरू में देखा था, तो सभी को शक था कि क्या वह तकनीकी रूप से रेड बाॅल क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।

पाॅन्टिंग ने आगे कहा- लेकिन डेविड वाॅर्नर के पास जो टैलेंट था, वैसा ही टैलेंट जैक (फ्रेजर मैगर्क) के पास है। बेहतर होगा कि वे (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) उसे जितना जल्दी हो सके, सिस्टम में ला सके। तीन फाॅर्मेट में उससे सफलता पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे खेलने दें और खुद पर काम करने दें।

दूसरी ओर, जैक के बारे में बताएं तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 19 लिस्ट ए मैचों में 34.60 की औसत से कुल 519 और 37 टी20 मैचों में 20.15 की औसत से कुल 645 रन बनाए हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या जैक फ्रेजर मैगर्क डेविड वाॅर्नर की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में अपना नाम बना पाते हैं या नहीं?

Exit mobile version