Rinku Singh and Simon Katich (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को ही मेजबान भारत ने अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह के लिए बड़ा बयान दिया है।
बता दें, अभी तक रिंकू सिंह ने इस सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। पहले टी-20 मैच में रिंकू सिंह ने भारत की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया था।
यही नहीं दूसरे टी-20 मैच में भी रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से 9 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 31* रनों की विस्फोटक पारी खेली। तमाम लोग रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 के प्रिव्यू में जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा कि, ‘रिंकू सिंह ने पहले आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से फिनिशर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी और उसके बाद उन्होंने भारत के लिए भी वही किया। हां जब अनुभवी खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हो जाएगी तब मुकाबला और भी मुश्किल हो जाएगा। लेकिन रिंकू सिंह सभी काम काफी अच्छी तरह से पूरा कर रहे हैं।’
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की सब लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं
साइमन कैटिच ने आगे कहा कि, ‘जब आप नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो इस भूमिका को निभाना इतना आसान नहीं होता है। आपको 8 या 9 गेंदों पर 30 या उससे ज्यादा रन बनाने होते हैं। लगातार यह काम करना इतना आसान नहीं है लेकिन रिंकू सिंह ने अभी तक जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं की है।’
दोनों ही टीमें तीसरे टी-20 मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। फिलहाल भारतीय टीम अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी। अब देखना यह है कि कौनसी टीम तीसरा टी-20 को जीतती है।