Ashish Nehra and Rinku Singh (Pic Source-Twitter)
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल (IPL) से लेकर अभी तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से ये माना जा रहा है कि उनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हो जाएगा। हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि अभी टी20 वर्ल्ड कप में काफी समय है और तब तक कुछ भी हो सकता है।
रिंकू सिंह ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलता है तो फिर वो इम्पैक्ट डालने के लिए तैयार हैं। रिंकू के मुताबिक वर्ल्ड कप में खेलना उनके लिए काफी बड़ी बात होगी और इसके लिए वो जमकर मेहनत कर रहे हैं।
रिंकू सिंह को लेकर आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान
कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में जरूर जगह मिलेगी लेकिन आशीष नेहरा की राय बाकी सभी से अलग है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू सिंह प्रबल दावेदार हैं।
हालांकि वर्ल्ड कप अभी भी काफी दूर है और जिस स्पॉट के लिए रिंकू सिंह लड़ रहे हैं, उसके लिए कई सारे लोग चुनौती पेश कर रहे हैं। जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे प्लेयर दावेदारी पेश कर रहे हैं। हमें ये देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितनी जगह बचती है। हालांकि एक चीज तो है कि रिंकू सिंह ने हर एक खिलाड़ी को दबाव में ला दिया है लेकिन अभी काफी समय है। साउथ अफ्रीका दौरा आने वाला है और इसके बाद आईपीएल भी है।
आपको बता दें कि आशीष नेहरा ने इससे पहले ये भी कहा था कि रिंकू सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में यह भी कहा था कि रिंकू सिंह को वनडे टीम में जगह मिलना काफी अच्छी बात है। वो इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं।