Michael Vaughan and Rinku Singh (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार खिलाड़ी रिंकू सिंह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। यही नहीं रिंकू सिंह को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम लोगों का दिल जीत लिया था।
यही नहीं उनके इसी प्रदर्शन की वजह से युवा बल्लेबाज को भारतीय टीम में भी शामिल किया गया। रिंकू सिंह ने अभी तक 15 टी20 मैच में 89 के औसत से 356 रन बनाए हैं। यही नहीं उनका स्ट्राइक रेट 176 के ऊपर का रहा है। हालांकि आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और उन्होंने 13 मैच में 19 के भी नीचे के औसत से सिर्फ 168 रन बनाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉ ने अपना पक्ष रखा है। माइकल वॉ के मुताबिक रिंकू सिंह को मौके तो मिले लेकिन ज्यादातर वो उनका इस्तेमाल नहीं कर पाए। माइकल वॉ ने Cricbuzz को बताया कि, ‘उनके पास मौके थे और कुछ मुकाबलों में उन्होंने जल्दी बल्लेबाजी भी की लेकिन इन सब में वो बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। रिंकू सिंह विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन इस समय उनका आत्मविश्वास काफी नीचे है। आपको हर मैच में रन बनाना बेहद जरूरी होता है लेकिन रिंकू सिंह के साथ ऐसा नहीं हो रहा है।’
मैंने उनको पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा है: माइकल वॉ
माइकल वॉ ने आगे कहा कि, ‘हम इस चीज की बात करते हैं कि लगातार मैदान से बाहर बड़े शॉट्स खेलना चाहिए और इसके चक्कर में खिलाड़ी आउट भी हो जाते हैं। आप तब तक ही सफल होते हैं जब तक आपकी मानसिकता पूरी तरह से आक्रमक होती है। वो काफी बेहतर खिलाड़ी है।
मैंने उन्हें पिछले कुछ सालों में देखा है और रिंकू ने सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी की है। भारत के लिए उनका औसत 80 का है और ज्यादातर उन्हें नॉटआउट ही देखा गया है। युवा बल्लेबाज के पास क्वालिटी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जबरदस्त वापसी करेंगे।’
v