Suryakumar Yadav received the ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2023 award – watch video (Pic Source X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लीग चरण में भारत के सभी चार मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। इससे पहले भारत ने वर्ल्ड कप की जर्सी में फोटोशूट कराया था। इसी बीच सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल द्रविड़ सूर्यकुमार यादव को एक चमचमाती ट्रॉफी सौंप रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव को मिला आईसीसी मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड
आईसीसी ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड दिया है। सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे साल ये अवॉर्ड अपने नाम किया है और वह ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
इस अवॉर्ड को आईसीसी ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के हाथों दिलाया। इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2023 में 17 पारियों में 733 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 155 का रहा था।
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
सूर्यकुमार यादव के अलावा किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला अवॉर्ड?
ICC Test Team of the Year Cap: रविंद्र जडेजा को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप
ICC ODI Team of the Year Caps: रोहित शर्मा-गिल और कुलदीप-सिराज को मिली ये कैप
ICC T20I Team of the Year Cap (2023): अर्शदीप सिंह को मिला इनाम
भारतीय टीम 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से होगा। इससे पहले 1 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगी। भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। सिर्फ विराट कोहली का टीम से जुड़ना बाकी है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या विराट प्रैक्टिस मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे।