Gautam Gambhir (Pic Source-X)
राहुल द्रविड़ के पद से हटने के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य बने हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया दो बड़ी ऐतिहासिक हार झेल चुकी है। हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाया है, जिसके बाद गंभीर के कोचिंग को लेकर काफी सवाल उठे हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने उनका बचाव किया है।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने राहुल द्रविड़ को गौतम गंभीर से बेहतर कोच बताया है। बासित ने कहा कि राहुल द्रविड़ एक स्मार्ट कोच थे, जो जानते थे कि भारत को घरेलू मैदान पर जीतने के लिए किस तरह की पिच तैयार करने की जरूरत है।
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में बासित अली ने कहा कि, राहुल द्रविड़ का दिमाग गौतम गंभीर से बेहतर है। द्रविड़ ने चार दिनों के लिए ऐसी पिचें बनाईं, जहां गेंद आखिरी कुछ दिनों में टर्न लेती थी। अब आप ऐसी पिचें बना रहे हैं, जहां पहले दिन से ऐसे व्यक्ति को भी बहुत कुछ मिल रहा है जो नियमित स्पिनर नहीं है।
द्रविड़ खिलाड़ियों के मनोविज्ञान को जानते थे- बासित अली
बासित अली ने ये भी कहा कि, राहुल द्रविड़ एक अच्छे कोच थे। वह खिलाड़ियों के मनोविज्ञान को जानते थे। अगर आप विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में टी10 और टी20 खेलने के लिए कहते हैं, तो यह किसी तरह उचित नहीं है।
आपको बता दें कि भारत के हेड कोच के रूप में गंभीर के कार्यकाल की निराशाजनक शुरुआत हुई है। उनके लीडरशीप में भारतीय टीम 27 सालों में श्रीलंका के खिलाफ अपनी द्विपक्षीय सीरीज हार गई। टीम इंडिया न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज 4-0 से जीतने की जरूरत है।