
Rashid Khan (Photo Source: X)
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। राशिद ने SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ एमआई केपटाउन के क्वालीफायर वन मैच के दौरान यह शानदार उपलब्धि हासिल की।
राशिद अब 461 टी20 मैचों में 18.07 की शानदार गेंदबाजी औसत से 633 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/17 है और उन्होंने अपने करियर में चार बार पांच विकेट हॉललेने का कारनामा किया है। इसकी तुलना में, ब्रावो, जिन्होंने 18 साल के शानदार टी20 करियर का आनंद लिया, उन्होंने 582 मैचों में 24.40 की औसत से 631 विकेट हासिल किए, जिसमें 5/23 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े उनके नाम है।
नंबर एक टी-20 बॉलर बनने के बाद Rashid Khan ने दिया बड़ा बयान
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बाद राशिद खान ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कहा कि, “यह एक बड़ी उपलब्धि है। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था, अगर आपने 10 साल पहले पूछा था कि क्या मैं वहां पहुंचूंगा। अफगानिस्तान से होना और उस स्तर पर होना जहां आप टेबल में टॉप पर हैं, यह गर्व की बात है। डीजे (ब्रावो) सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक है। यह एक बड़ा सम्मान है।”
सर्वकालिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में इन दो टी-20 दिग्गजों के बाद वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन, दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं।
सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज:
राशिद खान: 633
ड्वेन ब्रावो: 631
सुनील नरेन: 574
इमरान ताहिर: 531
शाकिब अल हसन: 492
राशिद खान के नेतृत्व में एमआई केपटाउन ने जारी सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। उनकी टीम ने एमआई केप टाउन ने पहले क्वालीफायर में पार्ल्स रॉयल्स को 39 रनों से हराया। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस मैच में 33 रन देकर दो विकेट लिए। राशिद खान के नाम 161 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं, जबकि घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्होंने 472 विकेट लिए हैं। वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, ससेक्स शार्क्स और ट्रेंट रॉकेट्स के साथ खेल चुके हैं।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

