Rashid Khan (Photo Source: X/Twitter)
भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण स्पिनर राशिद खान भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। बता दें, इस टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें राशिद खान भी शामिल थे।
हालांकि इस चीज को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पहले ही यह बयान दे दिया था कि अनुभवी स्पिनर इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। अब वो पूरी तरह से भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल पिछले साल नवंबर महीने में राशिद खान की पीठ की सर्जरी हुई थी और वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।
पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा कि राशिद खान के ना रहने से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है और उनकी कमी आगामी सीरीज में जरूर खलेगी। इब्राहिम जादरान ने कहा कि, ‘राशिद खान अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और यही वजह है कि भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वो भाग नहीं लेंगे। राशिद खान के बिना हमें भी काफी परेशानी होगी लेकिन आने वाली चुनौतियों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।’
11 जनवरी से शुरू हो रही है भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज
बता दें, इस टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है। भले ही अफगानिस्तान के पास राशिद खान नहीं है लेकिन उनकी टीम में कई बेहतरीन गेंदबाज है। मुजीब उर रहमान के पास भी भारत में काफी क्रिकेट खेलने का अनुभव है और इस सीरीज में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि जब राशिद खान पूरी तरह से फिट नहीं थे तो उन्हें क्यों इस सीरीज में पहले टीम में शामिल किया गया था। राशिद खान उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने सिर्फ टी20 में ही नहीं बल्कि वनडे में भी अपनी छाप छोड़ी है। भारतीय टीम की बात की जाए तो रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।