Rashid Khan (Pic Source-X)
जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बुलावायो में खेला जाएगा। यही नहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जनवरी से हो रही है और इसका वेन्यू भी बुलावायो है।
आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान टेस्ट टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर राशिद खान की वापसी हुई है। बता दें कि, राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए 2021 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ ही अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था।
आगामी टेस्ट सीरीज में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शहीदी को सौंपी गई है। यही नहीं टीम में कई युवा खिलाड़ी भी शामिल है। टीम में कुल सात अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। राशिद खान की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही जबरदस्त रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंटेरिम मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा कि, ‘टेस्ट टीम में राशिद खान की वापसी के बाद हम लोग और भी ज्यादा मजबूत हो गए हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी राशिद खान ने अपनी छाप छोड़ी है। कई नए चेहरे भी आगामी टेस्ट सीरीज में देखे जाएंगे जिसमें बशीर अहमद, जाहिर शहजाद और इस्मत आलम को भी शामिल किया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आगामी टेस्ट सीरीज को हम अपने नाम जरुर करेंगे।’
यह रही अफगानिस्तान जिंबाब्वे के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह ओमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामिन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक