Bangladesh Cricket Team (Pic Source-X)
रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है।
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित कर दिया था। टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 16 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। हालांकि इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 239 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 171* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। मोहम्मद रिजवान के अलावा सऊद शकील ने 261 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 141 रन बनाए।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया। पहली पारी में मेजबान की ओर से सैम अयूब ने 56 रनों की पारी खेली जबकि शहीन अफ़रीदी ने 29* रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट झटके।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज की
इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 191 रनों की शानदार पारी खेली। मुशफिकुर रहीम ने बेहतरीन शॉट्स खेल पाकिस्तान के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। रहीम के अलावा शदनम इस्लाम ने 93 रनों की पारी खेली जबकि मेहदी हसन मीराज ने 77 रन बनाए। लिटन दास ने 56 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में नसीम शाह ने तीन विकेट झटके जबकि शहीन अफ़रीदी, मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से रिजवान ने 51 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 37 रनों की पारी खेली। बाबर आजम ने 22 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने चार विकेट झटके जबकि शाकिब अल हसन ने 3 विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी और उन्होंने बिना विकेट खोए इसे अपने नाम किया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन ने 15* रन बनाए। दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है। पहले टेस्ट में मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।