Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। दरअसल उनके काफिले को अयोध्या में देखा गया। इससे पहले सोशल मीडिया पर ये खबरें आई थी कि वह सोमवार 22 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि. भारत 25 जनवरी को पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हैदराबाद में इंग्लैंड से भिड़ेगा। हालांकि, पहले की कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सीनियर बल्लेबाज को BCCI द्वारा अयोध्या में समारोह में भाग लेने की अनुमति दी गई थी।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि कोहली अयोध्या पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले अयोध्या में हैं और उनके साथ वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन को भी निमंत्रण दिया गया था।
यहां देखिए विराट कोहली का वो वीडियो
Virat Kohli’s convoy in Ayodhya.
– The 🐐 has reached Ram Janmabhoomi. pic.twitter.com/HwkmAA2388
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2024
विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी धीरे-धीरे हैदराबाद पहुंच रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है, लेकिन वो इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं उसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान
यह भी पढ़ें: जनवरी 22- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से