Rajasthan Royals (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले चार मैच में हार दर्ज की है। 16 मई को गुवाहाटी में खेले गए महत्वपूर्ण मैच में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त मिली।
राजस्थान रॉयल्स के इसी प्रदर्शन को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपना पक्ष रखा है। ब्रायन लारा के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के प्लेऑफ में तो अपनी जगह बना ली है लेकिन उन्हें अपने आपको ऊपर उठाना होगा और मैच जीतने होंगे। ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स को लेकर अपना पक्ष रखा।
ब्रायन लारा ने कहा कि, ‘पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के लिए अब चीज़ें और भी मुश्किल होती जा रही है। उन्होंने प्लेऑफ में तो अपनी जगह बना ली है लेकिन टीम को अब अपने आपको उठाना बेहद जरूरी है।’
आईपीएल 2024 के दूसरे हाफ में राजस्थान रॉयल्स ने किया है निराशाजनक प्रदर्शन
ब्रायन लारा ने आगे कहा कि, ‘उन्हें अपने अगले मैच को जीतना बेहद जरूरी है और दुआ यही करता हूं कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मुकाबलों को ना जीते। मैं चाहता हूं कि राजस्थान रॉयल्स टॉप 2 में फिनिश करें। राजस्थान काफी अच्छी टीम है और उन्हें यह चीज समझनी होगी कि पहले हाफ में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिल रही है। उन्हें अब अपने आपको उठाना होगा।
टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को जीत दिला सकते हैं। फिलहाल राजस्थान टीम मोमेंटम खो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि वो बहुत जल्द वापसी करेगी।’
राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 मई को गुवाहाटी में खेलना है। कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की अंक तालिका में टॉप पर है।