Chris Gayle (Pic Source-Twitter)
इस समय रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कंप्लेक्स में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का चौथा मुकाबला भिलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भिलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें, भिलवाड़ा किंग्स ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी जबकि गुजरात जायंट्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
इस मुकाबले की बात की जाए तो गुजरात जायंट्स ने भिलवाड़ा किंग्स के खिलाफ काफी आक्रामक शुरुआत की। गुजरात जायंट्स की ओर से क्रिस गेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। क्रिस गेल ने इस मुकाबले में 27 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है।
क्रिस गेल ने भिलवाड़ा किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने लगातार बड़े शॉट्स खेले और अपना अर्धशतक पूरा किया। सोशल मीडिया पर तमाम लोग क्रिस गेल की इस पारी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर क्रिस गेल की विस्फोटक पारी की जमकर प्रशंसा की
A destructive half century by Universe Boss aka Chris Gayle in just 23 balls.#ChrisGayle #HalfCentury #BHKvsGG #LLC #LegendsLeagueCricket #T20 #India #Cricket #BetBarter pic.twitter.com/jN6rFFMmzl
— BetBarter (@BetBarteronline) November 22, 2023
Chris Gayle delivers a stellar fifty against the Bhilwara Kings.#LLCT20 #LegendsLeagueCricket #BhilwaraKings #GujaratGiants #BKvsGG #Cricket #ChrisGayle #Fifty #T20 #MazaPlay #CricketTwitter pic.twitter.com/TyxcMz8PcG
— MazaPlay (@PlayMaza) November 22, 2023
A blistering innings by the Universe Boss!
Chris Gayle brings up his fifty in just 23 balls#SKY247 #ChrisGayle #UniverseBoss #legendsleaguecricket #fiftyplus #gujratgiants pic.twitter.com/NOpgkcUy5R
— Sky247 (@officialsky247) November 22, 2023
Chris Gayle brings up his fifty in just 23 balls
Gujarat Giants 68-1 after 6 overs#ChrisGayle #LLCT20 #fifty #cricketfansclub #legendsleaguecricket #SkyFair pic.twitter.com/1mApveV990
— SkyFair (@SkyFairsports) November 22, 2023
Bro anyone remember Chris gayle playing t20 wc in his 40’s 😑😑
— Vaibhav Arora (@Savage_vaibhav) November 22, 2023
Fifty Completed by Chris Gayle in 23 ball.
— Cricket FaN (@Cricket_fan2602) November 22, 2023
Chris Gayle Mass Innings 50 (23) 🥵🥵🥵🥵🥵 #LLC #ChrisGayle #GujaratGiants @llct20 @henrygayle
— Varun Velamakanti (@VarunSunRisers) November 22, 2023
Gayle Storm In Legends League Cricket
50(23)* From Chris Gayle 🔥🔥☄️☄️
Wow Just Looking Like A Wow
— Shivraj (@EeSalaCupNahi) November 22, 2023
भले ही पिछले मैच में गुजरात जायंट्स जीत दर्ज ना कर पाई हो लेकिन भिलवाड़ा किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में वो अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने को देखेंगे। फिल्हाल टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी।
भिलवाड़ा किंग्स की ओर से पहले मैच में इरफान पठान ने विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 19 गेंदों में एक चौके और 9 छक्कों की मदद से 65 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली थी।इस मुकाबले में इरफान पठान यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी बल्लेबाजी ना आए और उससे पहले ही टीम गुजरात जायंट्स को हरा दे। अब देखना यह है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है।