Akash Deep, Siraj And Root (Image Credit- Instagram)
रांची में आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल हुआ, इस दौरान रोहित की सेना ने सुबह के सत्र का शानदार आगाज किया। लेकिन फिर Joe Root ने इंग्लिश टीम की वापसी करवाई, ऐसे में आज का दिन कभी भारतीय टीम के नाम रहा तो कभी इंग्लैंड टीम के नाम रहा।
Joe Root को आउट नहीं कर पाए टीम इंडिया के गेंदबाज
जी हां, आज टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेहमान बल्लेबाजों पर कड़ा वार किया, इस दौरान टीम को शुरूआती 3 विकेट काफी जल्दी मिल गए। लेकिन जैसे ही Joe Root बल्लेबाजी करने उतरे, उसके बाद सारी कहानी ही बदल गई, जहां रूट को भारतीय टीम के गेंदबाज आउट नहीं कर पाए और वो आज रांची में नाबाद लौटे। इस दौरान क्रॉली ने 42 रन बनाए, तो FOAKES ने 47 रन बनाए और बेन स्टोक्स सहित टीम के बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे।
पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ डटे रहे Joe Root
*रांची टेस्ट के पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑल आउट नहीं हुई इंग्लिश टीम।
*दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाए 302 रन।
*वहीं इंग्लिश बल्लेबाज Joe Root ने खेली 106 रनों की पारी, लौटे नाबाद।
*बल्लेबाज रूट ने अपने टेस्ट करियर का ये शानदार 31वां शतक ठोका है।
शतक बनाने के बाद काफी शांत नजर आए Joe Root
View this post on Instagram
A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)
रांची टेस्ट के पहले दिन का कुछ प्रकार रहा स्कोर कार्ड
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया के गेंदबाजों का कैसा रहा आज प्रदर्शन?
वहीं इस टेस्ट मैच में बुमराह नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में आज Akash Deep ने आज अपना टेस्ट डेब्यू किया। जहां अपने पहले ही मैच में गेंदबाज ने कुल 3 बल्लेबाजों को आउट किया है अभी तक, तो 2 विकेट उनके साथी सिराज को मिले। वहीं 1-1 विकेट जडेजा और अश्विन के खाते में आए, लेकिन इस दौरान कुलदीप ने 10 ओवर डाले और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। साथ ही पहले दिन का आखिरी ओवर डालने यशस्वी आए, जिन्होंने 6 रन दिए और उसके बाद दिन का खेल खत्म कर दिया गया।