Sourav Ganguly And found Rahane (Photo Source: Twitter)
IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने क्रिकेट की दुनिया में शानदार कमबैक की। उन्होंने अपने दमदार पारी से सबको काफी प्रभावित किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ही रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चुना गया था। जहां उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली। WTC में वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।
बता दें WTC Final के बाद अब टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां टी20, टेस्ट मैच और ODI मैच खेलेगी। बता दें वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है। दरअसल रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के लिए उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं।
हालांकि उन्हें उपकप्तान बनाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, 18 महीने बाद वापस टीम में जगह बनाना और फिर उस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना मुझे यह फैसला समझ नहीं आया।
रवींद्र जडेजा को उपकप्तान के रूप में देखना चाहते हैं सौरव गांगुली
दरअसल सौरव गांगुली ने कहा कि, आप 18 महीनों से बाहर थे। इसके बाद आपने एक टेस्ट मैच खेला और फिर आप उपकप्तान बन गए। मैं इसके पीछे की फैसले को समझ नहीं पा रहा हूं। वहां रवींद्र जड़ेजा हैं, जो लंबे समय से टीम में बने हुए हैं और टेस्ट मैचों में निश्चित रूप से वह एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं। बता दें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और जसप्रित बुमरा चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।
दरअसल सौरव गांगुली से पहले टीम इंडिया के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं। दरअसल कुछ खिलाड़ियों ने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने की बात कही है। बता दें टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल नहीं करने पर भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना हो रही है।
यहां पढ़ें : Virender Sehwag ने शेयर की अपने ‘प्यारे साथियों’ की तस्वीर, एक के खोने पर जताया अफसोस!