Rahmanullah Gurbaz (Pic Source-Twitter)
इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। कप्तान बाबर आजम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 92 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने इस मैच में जबरदस्त शुरुआत की है। अफगानिस्तान की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
यही नहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ पहले विकेट के लिए 130 रनों की यादगार साझेदारी भी की। इन दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया और अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने झटका। पावरप्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक छोर से तेजी से रन बनाए और जादरान के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालने दिया।
अफगानिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 282 रनों की जरूरत
बता दें, वनडे में अभी तक पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 7 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी और साथ ही इस रिकार्ड को भी तोड़ना चाहेगी।
दोनों टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तो अपना काम बखूबी निभाया है और अब गेंदबाजों को भी अच्छी गेंदबाजी करने की बेहद जरूरत है। फिलहाल अफगानिस्तान इस मैच में पाकिस्तान से ऊपर है।