Ravindra Jadeja (Photo Source: X/Twitter)
IND vs BAN, Ravindra Jadeja: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।
भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप 2023 में बल्ले से ज्यादा गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट अपने नाम कर रवींद्र जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।
यह कारनामा करने वाले 7वें भारतीय बने Ravindra Jadeja
भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को खराब शुरूआत मिली थी। टीम ने मात्र 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। शुरूआती झटकों के बाद शाकिब अल हसन और तोहीद हर्दोय के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर ने साझेदारी को तोड़ते हुए 34वें ओवर में शाकिब अल हसन को (80 रन) पर पवेलियन भेजा।
शाकिब अल हसन के विकेट के बाद अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शमीम होसेन को 1 रन पर पवेलियन भेजा और अपने वनडे करियर का 200वां विकेट पूरा किया। रवींद्र जडेजा इस मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें भारतीय है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पहले अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजित अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और कपिल देव ने भारत के लिए यह कमाल करके दिखाया है।
यह भी पढ़े- IND vs BAN: Mohammad Shami ने लिटन दास को जबरदस्त तरीके से किया क्लीन बोल्ड, बल्लेबाज के भी उड़े होश
शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश के खिलाफ लिए 3 विकेट
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, और शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई है।
शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद शमी के नाम 2 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।