BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रवि बिश्नोई ने भारत को दिलाई पहली सफलता, Matthew Short बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम

#image_title

IND VS AUS 1st T-20 (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर ए एस राजशेखरा रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें, दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैच खेले जाने हैं जिसमें से पहले मैच शुरू हो चुका है।

पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज Matthew Short 11 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट रवि बिश्नोई ने अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के तमाम फैंस को Matthew Short से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

बता दें, रवि बिश्नोई ने यह विकेट ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में झटका। रवि बिश्नोई ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको Matthew Short समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। वो इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से ना लगकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी। फिलहाल भारत को पहला विकेट मिल चुका है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बता दें, इस टी-20 सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों को भारत की ओर से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और कई युवा खिलाड़ियों को उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

जहां एक तरफ भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड कर रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम अब इसको पूरी तरह से भूलना चाहेगी और टी-20 सीरीज को वो अपने नाम करना चाहेगी।

 

Exit mobile version