Ravi Bishnoi and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter)
भारतीय टीम (Team India) ने पांच मैंचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है। बैंगलोर में खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। युवा खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने सीरीज में सबसे अधिक विकेट चटकाए।
बिश्नोई ने गेंद से दिखाया कमाल
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के 5 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए। खास बात यह है कि इस सीरीज में रवि बिश्नोई ने अधिकतर विकेट अपने पहले ही ओवर में चटकाए हैं। 5 में से 4 मैचों में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई।
वहीं आखिरी मुकाबले में भी छोटे से टोटल को डिफेंड करते हुए भारत जब मुश्किल में था तो बिश्नोई ने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। सीरीज में उनके इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
रवि बिश्नोई के लिए एक यादगार सीरीज! 👏#INDvAUS #T20Is #RaviBishnoi #BCCI #Cricket #CricTrackerHindi pic.twitter.com/IVsVtrYJOw
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) December 4, 2023
आखिरी टी-20 में भारतीय गेंदबाजों ने दिलाई जीत
मुकाबले की बात करें तो बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत 160 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। अक्षर पटेल ने आखिरी के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 21 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया।
वहीं इसके जवाब में भारत की शानदार गेंदबाजी के कारण कंगारू टीम 154 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैकडरमोट ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।
अब रवि बिश्नोई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। चहल को न तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया और न ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या युजवेंद्र चहल आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की योजनाओं से बाहर हो गए हैं?