Ravi Ashwin (Pic Source-Twitter)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटककर लखनऊ सुपर जायंट्स को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स एक समय काफी अच्छी स्थिति में थी।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि इसके बाद केएल राहुल आउट हो गए और टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरने की वजह से LSG 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई।
रविचंद्रन अश्विन ने LSG की पारी के 14वें ओवर में दीपक हुड्डा और काइल मेयर्स को अपना शिकार बनाया। यह दीपक हुड्डा का 100वां IPL मैच था लेकिन वो इसमें बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। काइल मेयर्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि मुकाबले के महत्वपूर्ण समय में वो अपना विकेट गंवा बैठे।
रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देकर झटके 2 महत्वपूर्ण विकेट
बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके और LSG को पार स्कोर से कम में रोका। रविचंद्रन अश्विन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।
LSG की ओर से निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 155 रन बनाने हैं। IPL 2023 की अंक तालिका में इस समय राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर।