Rohit Sharma, Ravi Ashwin and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और सभी टीमें इस बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर चुकी हैं। भारतीय टीम की बात की जाए तो वो भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि तमाम लोग इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी टी-20 सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से दूरी बना ली है।
इसी चीज को लेकर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना पक्ष रखा है। रविचंद्रन अश्विन की मानें तो वनडे प्रारूप में बल्लेबाजी करना और टी-20 प्रारूप में खेलना दोनों की मानसिकता में काफी फर्क होता है और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज से दूरी बनाकर काफी अच्छा काम किया है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ’50 ओवर से 20 ओवर, दोनों प्रारूपों को खेलने की मानसिकता काफी अलग होती है। मेरे हिसाब से दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से अपना नाम हटाकर सही काम किया है।’
रोहित और विराट इस समय वर्ल्ड कप पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं: रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘दोनों खिलाड़ी अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं और वर्ल्ड कप 2023 पर ध्यान दे रहे हैं जो बहुत ही अच्छी चीज है। उन्हें ऐसा ही करना चाहिए।’
टीम की गेंदबाजी को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि, ‘हमे अपनी टीम के स्पिनर्स के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। स्पिन ऑलराउंडर में हमारे पास बैकअप के रूप में अक्षर पटेल भी हैं। तेज गेंदबाजों में टीम में सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह है। यह सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे।’
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से हो रही है। तमाम लोग इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।