Ravi Ashwin (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि बारिश की वजह से इसका रिजल्ट नहीं निकला। हालांकि मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को गले मिलते हुए देखा गया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि, पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। खेल के पांचवें दिन जब बारिश की वजह से मैच रुका हुआ था तब विराट कोहली रविचंद्रन अश्विन के बगल में बैठे हुए दिखाई दिए। काफी देर तक विराट कोहली को रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत करते हुए देखा गया और फिर दोनों एक दूसरे के गले भी मिले।
इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं की है कि वह तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक या तो तीसरे टेस्ट या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद रविचंद्रन अश्विन बड़ा फैसला ले सकते हैं।
यह रही वीडियो:
Ashwin getting emotional!!
Thank u ravi ashwin we will miss u ash paa @ashwinravi99
pic.twitter.com/ecayoqxPpK— Rohan💫 (@rohann__18) December 18, 2024
मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 260 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 89 रन पर 7 विकेट पर घोषित कर दिया। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 8 ही रन बना पाई और उसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली।
रविचंद्रन अश्विन की बात की जाए तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अनुभवी ऑलराउंडर ने 106 टेस्ट मैच में 25.76 के औसत से 3503 रन बनाए हैं जबकि 24.01 के औसत से 537 विकेट अपने नाम किए हैं।